अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…

घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है.

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..

Life जितनी Hard होगी,

आप उतने ही Strong बनोगे,

आप जितने Strong बनोगे,

Life उतनी ही Easy होगी !

इतने

कामयाब

तो जरूर बनो कि जो आज मजाक

उड़ा रहे हैं वो कल शर्मिंदा

हो जाए। 

नशा मेहनत का

करो ताकि आपको बिमारी भी

success वाली लगें…!


हमेशा खुद पर विश्वास ररवना क्योंकि एक पेड.

पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने

से नहीं डरता है क्योंकि उसका भरोसा डाल पर

नहीं, ब्लकि खुद के परवो पर होता है…!!

तीन बेहतरीन सलाह

1. सोचो मत, शुरुआत करो।

2. वादा मत करो, साबित करो।

3. बताओ मत, करके दिखाओ।


कोन अपने साथ है कोन नहीं

इससे अच्छा अकेले चलना सीख लो!

जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये

कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन

से समंदर भी कभी सूखा नही करते

अपने अस्तित्व और हक के लिए

जरूर लड़े चाहे आप कितने ही

कमजोर क्यों ना हो !


तुमने खुद को कमजोर मान रखा है,

वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई दूसरा नही कर सकता।


वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है,

जिसके रगों में खून नहीं

जूनून दौड़ता है !

About Author

1 Comment

  • נערות ליווי בקריות

    2 years ago / April 20, 2023 @ 4:03 am

    An interesting discussion is definitely worth comment. I do believe that you should publish more about this subject, it may not be a taboo matter but typically people dont discuss these subjects. To the next! Many thanks!!

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *