जब सपने हमारे हैं, तो उसके लिए जी तोड़,
कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए।
क्या कमी रह गयी सुधार करो,
एक बार नहीं सौ बार करो।
ये सफलता तो दो दिन का मेहमान है,
करना है तो, असफलता से प्यार करो।
खुश रहने का बस एक ही #मंत्र है,
उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं,
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है.
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता
जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आत
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.