डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है

जैसे की हम जानते हैं की ये युग Digital का है। ऐसे में यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है पता नहीं तो शायद आप दूसरों से थोड़े पीछे हो सकते हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि हमें अपने बदलते युग के साथ साथ चलना है नहीं तो हम कहीं पीछे रह जायेंगे।

और ये बात business में भी लागु होती है. वो दिन गए जब लोग घर घर जाकर अपने चीज़ों के बारे में बताते थे, इस प्रकार की strategy आज के दोर पर चल पाना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन के तरह है. क्यूंकि इससे समय की बहुत बर्बादी होती है और इतने कम समय में इतने लोगों तक पहुँच पाना लगभग नामुमकिन सा है.

ऐसे में Digital Marketing के बहुत ही बढ़िया उपाय है अपने Products की marketing के लिए. जिससे बहुत ही कम समय में Companies अपने targeted ग्राहकों के निकट पहुँच सकते हैं. यदि हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो हम ये पाएंगे की विज्ञापनों का स्वरुप काफी बदल सा गया है. पहले लोग अपने विज्ञापनों को ऐसी जगह पर चलाते थे जहाँ ज़्यादातर लोगों की निगाह पड़े, जैसे की टीवी विज्ञापनों, रेडियो और तमाम तरीकों को अमल में लाया जाता था।

लेकिन ये बात अब कारगर न हो क्यूंकि आज के दौर में आपको सबसे ज्यादा भीड़ कहीं मिलेगी तो वो जगह है Social Media या Internet. ऐसे में अगर आप को एक साथ लाखों लोगो तक अपने विज्ञापन को पहुचाना है तो आपको पुराने परंपरागत Marketing के फंडो को छोड़ कर Digital Marketing की ओर रुख करना पड़ेगा.

इसीलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Digital Marketing के बारे में विस्तार में जानकारी दे दी जाये जिससे की आपको भी इस नए Concept Digital Marketing के बारे में पता चले. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और ये कैसे काम करता है।

आज से कुछ साल पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके जैसे पोस्टर,टेम्प्लेट, विज्ञापन, अखबारों द्वारा अपनी वस्तुओं की मार्केटिंग करते थेऔर ग्राहकों तक पहुंचाते थे। लेकिन ये सब क्रियाएं (साधन) बहुत ही कम ग्राहकों को लुभा पाती थी, इसलिए व्यापारियों ने अपनी चीजों की मार्केटिंग का तरीका बदला और आजकल हर कोई ऑनलाइन खरीदारी, पैसे भेजने हो या लेने हो, पढ़ाई से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोर्स आदि अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं।डिजिटल मार्केटिंग, यह शब्द साल 2000 के बाद ज्यादा लोकप्रिय होना शुरू हुआ। जब इंटरनेट में सर्च इंजन मार्केटिंगसोशल मीडियाऐप्स आदि का विकास हुआ तब से यह शब्द लोगों के लिए आम बन गया। डिजिटल मार्केटिंग वह है जिसमें हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिजिटल उपकरणों द्वारा अपने

डिजिटल मार्केटिंग मे कई सारे Products और Services की Marketing करने के लिए Mobile Phones, Display Advertising, Radio Advertising और E-Mail Marketing के जैसे कई सारे Digital Technology का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे हम अपने Product की जानकारी कई सारे लोगो तक पहुंचा सकते है.

SEO डिजिटल मार्केटिंग की एक तकनीक है जिसमे आप अपनी website में कुछ ऐसे बदलाव करते हो जिनसे आपकी website search engines जैसे Google, Bing आदि के लिए अनुकूल हो जाती है! 

अगर सर्च इंजिन्स आपकी वेबसाइट को बेहतर और अच्छा समझेंगे तो जब भी कोई अनजान व्यक्ति किसी online content की तलाश करेगा और आपने उस keyword से जुड़ी सामग्री अपनी website पर डाली होगी तो सर्च इंजिन्स आपकी वेबसाइट सबसे पहले number पर दिखाएँगे! 

इस तरीके से SEO काम करता है और ये बहुत बड़ा विषय है पर अगर एक बार SEO सीख लिया जाए तो आप हज़ारों या लाखों लोगो को मुफ्त में अपनी वेबसाइट पर ला सकते है!

सोशल मीडिया मार्केटिंग का मतलब है सोशल मीडिया platforms जैसे Facebook, Youtube, Twitter, Instagram आदि पर ads चलाके अपने brand, product या service को promote करना!

इसमें आप इन सोशल मीडिया platforms को अपनी ads के अनुसार पैसे देते हो और आगे ये platforms उस ad को आपकी set की गयी limitations के साथ दिखाते है जैसे की age, gender, location आदि!    

हर सोशल मीडिया platform पर अलग तरह की audience होती है और उनका स्वभाव भी अलग होता है! पर, एक बार सोशल मीडिया मार्केटिंग करनी आ जाए तो आपकी  नौकरी भी लग सकती है या आप खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है! 

About Author

1 Comment

  • נערות ליווי בקריות

    2 years ago / April 20, 2023 @ 4:03 am

    An interesting discussion is definitely worth comment. I do believe that you should publish more about this subject, it may not be a taboo matter but typically people dont discuss these subjects. To the next! Many thanks!!

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *