बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है – What Is Basic Computer Course in Hindi – बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) आज के समय की जरूरत है क्‍योंकि आपको बेसिक कम्‍प्‍यूटर नॉलेज (Basic Computer Knowledge) होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि आज हर क्षेत्र में और घरों में आम तौर पर Computer का इस्‍तेमाल किया जाता है इसलिए आपको Computer की सामान्‍य जानकारी होना अति आवश्‍यक है 

अगर आप सरकारी नौकरी के लिए Computer Course करना चाहते हैं तब भी आपको पता होना चाहिए कि बेसिक Computer Course कौन-कौन से होते हैं यहां हम जानने वाले हैं बेसिक Computer क्‍या है बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) कितने प्रकार के होते हैं बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में क्‍या-क्‍या सिखाया जाता है इसके साथ ही आप ऑनलाइन बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Online Basic Computer Course) कैसे कर सकते हैं आइये जानते हैं बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) के बारे में पूरी जानकारी 

कम्‍प्‍यूटर का परिचय (Introduction to computer)

यहां पर हम जानते हैं कि Computer क्‍या होता है Input and Output Devices क्‍या होते हैं  Hardware तथा Software क्‍या होते हैं Computer को On और Off  कैसे किया जाता

विण्‍डोज का बेसिक परिचय

  1. Operating System किसी भी Computer का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग होता है जिसे Windows भी कहते हैं आपको पता होना चाहिए एकWindow को कैसे इस्‍तेमाल किया जाता है 
  2. Computer में कोई नई File या Folder को कैसे बनाया जाता है 
  3. Data pen drive से Copy करना है या Past करना है तो भी आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए 
  4. आपको पता होना चाहिए कि Windows explorer के बारे में 
  5. आपको File search करना Wallpaper change करना और Taskbar के बारे में बेसिक इनफार्मेशन पता होनी चाहिए 
  6. Windows में किसी Software को कैसे Install करते हैं कैसे Uninstall करते हैं इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए 
  7. Desktop पर किसी File / Application का Shortcut कैसे बनाते हैं यह भी आपको पता होना चाहिए 

एम0एस0 ऑफिस के बारे में बेसिक जानकारी

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) दुनिया का Most Popular Office Suite है जिसमें Office के Work से सम्‍बन्धित सभी Software का package दिया गया हे जिसके माध्‍यम से आप Office के सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं इसके बारे में आपको Basic जानकारी होना बहुत जरूरी है जिसमें निम्‍नलिखित Application के बारे में जानकारी दी जाती है 

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – (Microsoft Word) यह एक Word processor application है जिसमें Office के Typing संबंधित सभी कार्य किये जाते हैं जैसे Letter बनाना, Resume बनाना, Application तैयार करना इत्‍यादि
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल (Microsoft excel) यह एक Spreadsheet application है जिसमें Office में Salary chart, Employee database और जटिल Calculation वाले काम किये जाते हैं Microsoft excel के Formulas की सहायता से घण्‍टों का काम मिनटों में किया जा सकता है 
  • माइक्रोसॉफ्ट पावर पाइण्‍ट- (Microsoft power point) यह एक Presentation application है जिसमें Multimedia का प्रयोग करके Presentation तैयार की जाती है Private institutions में इसका बहुत प्रयोग किया जाता है

प्रिंट और प्रिंटर की बेसिक जानकारी (Basic information of print and printer)

  1. बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में आपको Print देना 
  2. Page Setup करना और Printer की Basic जानकारी का होना अति आवश्‍यक है ताकि आप Computer से किसी भी Document का Print आसानी से कर पाये

इण्‍टरनेट की बेसिक जानकारी होना (Knowledge of basic documents)

  1. आज के समय में हर क्षेत्र में Internet का Use किया जाता है 
  2. आपको Internet की Basic Information जरूर होनी चाहिए 
  3. Internet के जरिये आप पूरे विश्‍व के किसी भी कौने की Information ले सकते हैं 
  4. आप समाचार, मौसम संबंधी जानाकरी, शैक्षित जानकारी Internet के माध्‍यम से ले सकते हैं 
  5. आपको Email id बनाना, Email भेजना, Email receive करना 
  6. Email के साथ कोई File कैसे Attachment करते हैं 
  7. कैसे Email Attachment को internet से download करते हैं इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए

About Author

1 Comment

  • נערות ליווי בקריות

    2 years ago / April 20, 2023 @ 4:03 am

    An interesting discussion is definitely worth comment. I do believe that you should publish more about this subject, it may not be a taboo matter but typically people dont discuss these subjects. To the next! Many thanks!!

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *