मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बता दें की इस धाम में रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं।

हमारे देश में बहुत से सिद्ध धाम हैं जहाँ देशवासी पूरी श्रद्धा के साथ दर्शनों के लिए जाते हैं। इन धामों में जाकर सभी श्रद्धालु अपने अपने कष्टों से मुक्ति प्राप्त करते हैं। ऐसे ही धामों में से एक है दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार, जिस से लाखों लोगों की श्रद्धा जुडी है। ये सुप्रसिद्ध धाम भगवान बालाजी यानी हनुमान जी का मंदिर है, जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। ये एक पावन और प्रमुख तीर्थस्थल है जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओ और मन्नतों के लिए आते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है।

यदि आप भी ऐसी किसी समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आप भी बागेश्वर धाम जा सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को बागेश्वर धाम सरकार से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। इस लेख के जरिये आप जान सकेंगे कि आप बागेश्वर धाम तक कैसे जा सकते हैं ? बागेश्वर धाम जाने के लिए क्या करना होगा ? साथ ही बागेश्वर धाम सरकार से संबंधित सभी जानकारी आप को यहाँ प्राप्त हो जाएगी।

बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बता दें की इस धाम में रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं और भक्तों का भला करते हैं। इस मंदिर / धाम में आने के लिए सभी भक्तगणों को अपनी अर्जी लगानी होती है। अर्जी स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है। जिस के लिए सभी भक्तगण धाम पर जाकर अपने अर्जी लगाकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर श्रद्धालु को बागेश्वर धाम सरकार पहुंचना होता है। जहां उनकी समस्याओं का निराकरण महाराज श्री धर्मेंद्र कृषि जी द्वारा बिना भक्तों के बताये ही समस्या का समाधान किया जाता है। इसके साथ ही भक्तजन Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur में होने वाली श्री राम कथा का श्रवण करते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं

जो श्रद्धालुगण धाम से अधिक दूरी पर हैं और और मदिर जाकर अपनी अर्जी नहीं दे सकते तो उनके लिए बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (Dhirendra Krishna Shastri Ji) ने एक अन्य उपाय दिया है। महाराज के अनुसार आप घर बैठे भी अर्जी लगा सकते हैं। इस के लिए आप को मंदिर आने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही धाम में होने वाली श्री राम कथा को भी यूट्यूब चैनल व अन्य ऐसे साधनों द्वारा लाइव प्रसारित भी किया जाता है, जिससे श्रद्धालु कहीं भी रहते हुए कथा सुन सकते हैं

जानिये बागेश्वर धाम टोकन और उसे कैसे प्राप्त करें ?

यदि आप भी बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) में दर्शन हेतु जाना चाहते हैं तो इस के लिए आवश्यक है कि आप के पास बागेश्वर धाम टोकन हो। जो श्रद्धालु धाम में आने के लिए अर्जी लगाते हैं उन्हें ये टोकन जारी किया जाता है। ये टोकन आप को मंदिर की सेवा समिति की तरफ से प्राप्त होते हैं, इस में आप को अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की आप का नाम, आप का मोबाइल नंबर और पता आदि देना होता है। कृपया ध्यान दें की ये टोकन श्रद्धालुओं को विशेष समयावधि के बीच ही दिए जाते हैं।

टोकन वितरण की समयावधि (या दिनांक ) को जानने के लिए आप Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर (8120592371) पर संपर्क कर के इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस के अतिरिक्त आप धाम में जाकर भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद निर्धारित तिथि को आप धाम में पहुंचकर टोकन प्राप्त करें जिससे आप की अर्जी बागेश्वर धाम में लग जाएगी। इसके बाद टोकन के आधार पर आप को महाराज जी से मिलने का अवसर मिलेगा कर आप की समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा।

घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं ?

यदि आप भी Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur आने के लिए अपनी अर्जी लगाना चाहते है तो आप को इसकी सुविधा भी उपलब्ध है। बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया है कि आप को यदि घर बैठे ही अपनी अर्जी लगानी है तो आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एक लाल कपडा लें और इस में नारियल को लपेट दें।
  • इस दौरान आप को अपनी अर्जी (मनोकामना चीज के लिए अर्जी दाल रहे हैं उस विषय के बारे में ) के बारे में ध्यान करते हुए इसे लपेटना है।
  • इस के बाद आप को भगवान बागेश्वर धाम सरकार का एक माला का जाप (ॐ बागेश्वराय नमः  करते हुए ) करना है। और आपको नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है।
  • इस प्रकार आप की अर्जी डालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अर्जी डालने पर रखें इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान

यदि आप भी Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur के लिए अर्जी डाल चुके हैं तो आप को कुछ समय के लिए इन बातों का ख्याल रखना होगा और परहेज करना होगा। जैसे की –

  • आप को कुछ चीजों के सेवन से परहेज करना होगा जैसे कि – प्याज, लहसुन, मांस या मदिरा आदि तामसिक चीज.
  • अर्जी के चार दिन तक नियमित रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करें और मंत्रों का जाप करें।
  • एक बार अर्जी मंजूर होने पर आप को अर्जी के लिए बांधे गए नारियल को Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur ले जाना होगा। यदि ऐसा न कर पाए तो इसे अपने पूजास्थल पर ही रहने दें।

ऐसे करें पता की अर्जी स्वीकार हुई या नहीं

आगे आप भी अपनी अर्जी Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur के लिए डाल चुके हैं तो आप को यहाँ बताये गए तरीकों से पता चल जाएगा की आप की अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं। इस बारे में महाराज द्वारा बताये गए तरीके के अनुसार यदि –

  • अर्जी स्वीकार होने पर आप को या आपके परिवार के किसी सदस्य को लगातार दो दिनों तक स्वप्न में भगवान बागेश्वर के बन्दर स्वरुप के दर्शन होंगे। यानी अगर स्वप्न में दो दिनों तक बन्दर दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ होगा की आप की अर्जी स्वीकार कर ली गयी है।

यदि आप की अर्जी स्वीकार नहीं होती है तो भी आप को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप इस विधि को फिर से अगले मंगलवार को दोहरा सकते हैं। और ऐसा तब तक कर सकते हैं जबतक आप की अर्जी स्वीकार नहीं होती।

About Author

1 Comment

  • נערות ליווי בקריות

    2 years ago / April 20, 2023 @ 4:03 am

    An interesting discussion is definitely worth comment. I do believe that you should publish more about this subject, it may not be a taboo matter but typically people dont discuss these subjects. To the next! Many thanks!!

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *