आज हम जानेंगे Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur mp के बारे में जो एक बहुत ही पवित्र धार्मिक हनुमान जी महराज का मंदिर है। जहां पर भक्त और श्रद्धालु भगवान बागेश्वर बाला जी के दर्शन करने के लिए आते है।
बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur madhya pradesh) मध्य प्रदेश राज्य के जिला छतरपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पन्ना- खजुराहो रोड पर स्थित गंज गांव से अंदर की और पांच किलोमीटर जाने पर गढ़ा गांव मिलता हैं वही पर श्री बागेश्वर धाम महाराज का पवित्र मंदिर है। जहां पर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी लोगो की जीवन की परेशानियों को सुनकर उन्हें दूर करने के उपाय बताते हैं चाहे समस्या किसी भी प्रकार की हो।
जैसी की यदि आपको कोई भूत प्रेत बाधा हैं या अन्य कोई भी समस्या हैं यहां पर महाराज जब किसी की भी अर्जी लगाते हैं तो उसकी समस्याओं और उसके निवारण को पर्चे पर पहले ही लिख देते हैं यह बागेश्वर धाम का चमत्कार हैं।पूजनीय गुरुजी श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी पर हनुमान जी महाराज की साक्षात कृपा हैं।
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

चलिए अब जानते हैं बागेश्वर धाम जाने का रास्ता हैं तो आप बागेश्वर धाम सरकार तक दो तरीकों से पहुंच सकते हैं एक छतरपुर और दूसरा तरीका हैं खजुराहो से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं छतरपुर आप ट्रेन, बस, और कार से पहुंच सकते हो लेकिन खजुराहो आप हवाई जहाज से भी पहुंच सकते हो इसके बाद आप ऑटो से भी खजुराहो से और छतरपुर से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हो।
छतरपुर से बागेश्वर धाम जाने का रास्ता
बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आप सबसे पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले पहुंचिए हम सब जानते है की देश के किसी भी जिले में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आती है।
इसके बाद आप छतरपुर में छत्रसाल चौराहा पहुचिए या जिला अस्पताल पहुंच जाइए दोनो एक ही जगह है।छतरपुर में छत्रसाल चौराहा को खोजना कोई कठिन काम नही है क्योंकि संपूर्ण छतरपुर का केंद्र बिंदु यहि जगह है।
इस जगह पर पहुंचने के बाद आप देखेंगे कि यहां चौराहे पर महाराजा छत्रसाल एवम उनके घोड़े की एक मूर्ति बनी हुई है जिस मूर्ति पर राजा छत्रसाल घोड़े के उपर विराजमान है।अब आपको खजुराहों-पन्ना पर आगे बढ़ना है यदि आपकी समझ में न आए की कौन सा खजुराजो-पन्ना रोड है।
तब यह महाराजा छत्रसाल की मूर्ति का सहारा ले सकते है।जिस दिशा में महाराजा छत्रसाल एवम उस घोड़े का चेहरा होगा वही खजुराहो -पन्ना रोड होगा आपको अब इसी दिशा में आगे बढ़ना है। याद रहे bageshwar dham sarkar का मंदिर यहां से मात्र 35 किलोमीटर है।
लगभग 30 किलोमीटर खजुराहो-पन्ना रोड चलने के बाद आपको {Ganj} गंज नामक एक पोस्ट मिलेगा जिसे आप गांव भी समझ सकते है क्योंकि गांव से थोड़ी अधिक आबादी बाली बस्ती को ही पोस्ट कहते है। आपको यह गांव/पोस्ट में प्रवेश करते ही left side (लेफ्ट साइड) की तरफ एक रोड जा रहा होगा उसे आपको follow करना है। यह रोड Gada (गड़ा) गांव के लिए जाता है। याद रहे {Ganj} गंज से Bageshwar Dham Sarkar का mandir मात्र 5-6 किलोमीटर दूर है।
जैसा कि इस इमेज में पहला 1 नंबर का निशान यह बता रहा है की जैसे ही आप खजुराजो-पन्ना रोड को फॉलो करेंगे आप यहां अपने आप पहुंच जायेंगे इस जगह को बागेश्वर धाम बंदर कहते है।इसके बाद आपको left side में गाड़ी (यदि आप कार या बाइक से है)को लेना है इसके बाद कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप मिलेगा जिसे नंबर 3 में बताया गया है। उसके बाद आपको सीधा चला जाना है और नबर 4 पर पहुंच जाना।वही बागेश्वर धाम महाराज का आश्रम है।
लेकिन यदि आप बस से तो आपको पहले सीधा नंबर 2 पर जाना है जहा गंज बस स्टैंड है बहा से आप ऑटो टैक्सी कर लेना है बहा से वह आपको बागेश्वर धाम तक आपको छोड़ देंगे क्योंकि यदि आप बस से नंबर 1 पर उतरोगे तो हो सकता है बहा पर आपको ऑटो टैक्सी न मिले तथा वहा से बागेश्वर धाम 5 किलोमीटर दूर हैं। तब एसी स्थिति में आपको पैदल जाना होगा।
नोट – नक्शे का आकार देखकर यह मत समझना की बहुत लंबा रास्ता है वास्तव में यह पूरा रास्ता सिर्फ 5 किलोमीटर है और इस नक्शे के 80% भाग में सिर्फ gada (गड़ा) गांव ही है।

खजुराहो से बागेश्वर धाम जाने का रास्ता
(Bageshwar Dham Sarkar)बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आप सबसे पहले खजुराजो पहुंच जाइए खजुराहो आप बस, कार, ट्रेन,तथा हवाई जहाज किसी भी तरह से पहुंच सकते है। यहां से बागेश्वर धाम 35-40 किलोमीटर दूर है।
खजुराहो से बस से बागेश्वर धाम पर कैसे पहुंचे।
इसके लिए सबसे पहले आप खजुराहो से गंज के लिए बस पकड़िए जो बहा से 30 किलोमीटर है।
इसके बाद आप गंज जिसे फोटो में नंबर 2 पर दिखाया गया है वहा उतरने के बाद किसी भी ऑटो टैक्सी वाले को बोलेंगे तो आपको वह गड़ा गांव अर्थात बागेश्वर धाम तक आपको छोड़ देगा क्योंकि बागेश्वर धाम का आश्रम तथा गड़ा गांव मुख्य रोड पर नहीं है इसलिए बहा तक बसों का आवागमन नही है। और यदि आप बागेश्वर धाम बंदर अर्थात नंबर 1 जगह (फोटो) पर उतरेंगे तो आपको ऑटो टैक्सी हो सकता नही मिले।इसलिए आप गंज इमेज फोटो के अनुसार 2 नंबर पर उतरेंगे।
बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर
बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर 8800330912 है।आप इस नंबर को डायल करके यह जान सकते है की बाबी जी की कथा आप कैसे और किस माध्यम से सुन सकते है।आपकी बहा पर अर्जी कैसे लगेंगी आदि एक तरह से यह एक टोल फ्री नम्बर है।
बागेश्वर धाम की महिमा क्या हैं

बागेश्वर धाम की महिमा बहुत ही चमत्कारिक है यहां पर बाला जी महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी लोगों की समस्याओं को बिना उनके बताए अर्जी में लिख देते है तथा उन्हें दूर करने का उपाय भी बताते है।यदि आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति को भूत प्रेत आदि की समस्या है तो आपको एक बार बाला जी के धाम जरूर आना चाहिए।आपको 100% आराम लगेगा यही बागेश्वर धाम का चमत्कार है।
बागेश्वर धाम का चमत्कार क्या हैं।
बागेश्वर धाम का चमत्कार है कि यहां पर आने से भक्तो के सारे संकट दूर हो जाते है। व्यक्ति को चाहे कोई भी समस्या हो जैसा भूत, प्रेत,पुरानी बीमारी आदि बाबा जी श्री धीरेन्द्र कृष्ण महाराज बिना आपसे पूछे सारी जानकारी अपने पर्चे पर लिख देते है। एवम उसे दूर करने का उपाय भी बताते है।
बागेश्वर धाम की महिमा क्या हैं।
बागेश्वर धाम की यह महिमा है की यहां आने वाले भक्तो की मनोकामना पूरी हो जाती है इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का समस्या हो हमारे बाबा श्री उसे दूर कर देते है।